• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड के चयनित विद्यालयों के दो-दो छात्र – छात्राओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ठाकुरगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय पौआखाली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कादोगांव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रूईधासा एवं उच्च उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोलमारा तथा पोठिया प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पोठिया, उत्क्रमित विद्यालय भेलागाछी वीरपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दामलबाड़ी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीतलपुर एवं उच्च विद्यालय रतवा के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) किशनगंज इंदु शेखर ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता का यह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मुख्य रूप से सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जो प्रखंड स्तर से प्रारंभ होकर जिला, राज्य और जोनल स्तरों के आयोजन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दो हजार, द्वितीय स्थान वाले को डेढ़ हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में विद्यालय एवं संकुल पर किया गया था, उसके बाद जो प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे वे जिला और राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर होगा। क्विज प्रतियोगिता का विषय वित्तीय साक्षरता (फायनेंसियल लिटरेसी) है। प्रतियोगिता के लिए पाठ्य सामग्री आरबीआई और नेशनल सेंटर फॉर फायनेंसियल एजुकेशन (एनसीएफई) की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि गौरव सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंकों की सेवाओं जैसे विभिन्न प्रकार के बचत खाते, ऋण खाते, एटीएम संचालन, मोबाईल व नेटबैंकिंग, कियोस्क बैंकिंग, केवाईसी, उत्तराधिकारी पंजीयन तथा बैंकों द्वारा दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा संबंधित योजनाओं जैसे पेंशन योजना, बीमा योजना आदि का खाता खुलवाने से लेकर उसके संचालन व भुगतान संबंधित सभी प्रकार के बैंकिंग सेवाओं के प्रति स्कूली छात्र- छात्राओं को जागरूकता करना है। वहीं इस मौके पर एसबीआई शाखा ठाकुरगंज के ब्रांच मैनेजर आशुतोष झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार विवेकानंद चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा के अलावा प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *