Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में मनरेगा के कार्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आठ पंचायतों के 27 मेटों को दिया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित मनरेगा कार्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के तहत मनरेगा के योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए 27 मेटों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जीविका के द्वारा चयनित प्रखंड के आठ पंचायतों के 27 मेटों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत अगले दो चरणों में चयनित शेष 93 मेटों को बारी-बारी से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिद्धू ने बताया कि प्रथम चरण में प्रखंड के डुमरिया, मालीनगांव, पथरिया, दुधौंटी, बंदरझूला, तातपौआ, कनकपुर एवं बेसरबाटी के 27 मेटों को प्रशिक्षित किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जीविका द्वारा चयनित ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 21 पंचायतों के 120 मेट की बारी-बारी से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर कनीय अभियंता कोनेन अहमद, लेखपाल हफीजुद्दीन अंसारी, पंचायत तकनीकी सहायक रविकांत साह व प्रकाश कुमार वर्मा तथा संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर मास्टर रोल भरे जाने के तरीके, मनरेगा कार्य हेतु मजदूरों के डिमांड की तरीका, ग्राम सभा में योजनाओं के चयन तथा योजनाओं की गुणवत्ता आदि के लिए प्रशिक्षित किया गया। मौके पर प्रशिक्षक रविकांत साह ने बतलाया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा योजना में पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता लाना है। प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा कार्यस्थल पर मस्टर रोल, कार्य की वित्तीय स्वीकृति संबंधित दस्तावेज, फीता, केलकुलेटर व मेडिकल किट रखने की बात मेटों को बताई गई है। जीविका द्वारा चयनित मेट मजदूरों को मनरेगा कार्य में लाएंगे और योजना का कार्य करवाएंगे। मजदूरों के रोजाना कार्य की माप कर देना और दिन के अंत में मजदूरों द्वारा किए गए कार्यों की माप नोट करना मेट का मुख्य कार्य हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक मेट के अंदर 20 मजदूर कार्य करेंगे। जिसके एवज में मेट को 248 रुपए प्रति दिन के दर से कुशल मजदुरी दिया जाएगा।

वहीं इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक चंद्रशेखर प्रसाद, राजेश कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार सहित सभी मेट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *