Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, बीडीओ ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था हेतु दिलाई शपथ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के 191 मतदान केंद्रों सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों में नए मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से फ़ोटो पहचान पत्र वितरित किए गए।

इस दरम्यान बीडीओ ठाकुरगंज सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष जनप्रतिनिधियों, प्रखंड व अंचल कर्मी सहित आम नागरिकों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा रख किसी भी प्रलोभन में न आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान भारतीय नागरिक होने के नाते लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की बात कहते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इस वर्ष भारत चुनाव आयोग के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 की थीम नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर मतदाताओं को समर्पित है और अपने वोट की शक्ति के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं को व्यक्त करती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी मतदान केंद्रों के उन सभी पात्र मतदाताओं, जिनकी उम्र पहली जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी, की पहचान कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर मतदाता पहचान पत्र देते हुए लोकतंत्र के प्रति इन्हें जागरूक किया जाना है ताकि युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभू कुमार, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, असरार आलम, महबूब आलम, अभिनव किस्कू, रवि कुमार, प्रखंड के प्रधान लिपिक अशोक कुमार, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी सहित बड़ी संख्या में आम मतदाता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *