Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में युवा राजद ने ग्राम चौपाल का किया आयोजन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड इकाई ठाकुरगंज द्वारा केंद्र सरकार से देशभर में जातीय जनगणना की मांग, कमरतोड़ महंगाई एवं नई शिक्षा नीति के विरोध में द्वितीय चरण के आंदोलन की तैयारी हेतु  ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव की मौजूदगी एवं युवा प्रखंड अध्यक्ष सालिम अहमद की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में युवा राजद के वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे।

युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि देश में मंहगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। केंद्र की गलत नीतियों के कारण युवा वर्ग ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, कार्रवाई तथा सुनवाई वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू कर केंद्र सरकार छात्र – छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरु हुई है जो 26 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान आप सभी युवा राजद नेता एवं कार्यकर्ता सभी गांवों में जाकर आमजनों को जागरूक करें। इसके उपरांत 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन प्रखंड मुख्यालय में धरना कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हा मुश्ताक, प्रदेश सचिव सह कार्यक्रम के मंच संचालक आदिल रब्बानी, युवा राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज, जिला प्रधान महासचिव मोहम्मद रहेबुद्दीन उर्फ़ हैबर बाबा, राजद के वरिष्ठ नेता बेचन यादव व मुस्ताक आलम,  युवा नगर अध्यक्ष किशनगंज रेहान अहमद, जिला मीडिया प्रभारी खुर्शीद अहमद, पूर्व युवा प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल आदि ने भी ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग एवं कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी व नई शिक्षा नीति के विरोध में जम कर अपना आक्रोश जताया।

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा नगर अध्यक्ष ठाकुरगंज मो अख्तर, मो कय्यूम, मो गुलाब आलम, मो अनिसुर्रहमान, मो एहतेशाम, मो सोनू आदि युवा राजद के कार्यकर्त्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *