सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा। रविवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ रेलवे) के कटिहार मंडल ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने हेतु रेल कोच के डिब्बे को ठाकुरगंज लाया गया और जेसीबी के सहारे स्टेशन में उतारा गया।
रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रेल कोच रेस्टोरेंट की आंतरिक साज सज्जा भी कुछ इस तरह की होगी, जिससे यात्रियों को लगे कि वह किसी चलती-फिरती ट्रेन में सफर कर रहे हैं।
वहीं रेल कोच रेस्टोरेंट चलाने के लिए अधिकृत संवेदक सीताराम कैटर्स ने बताया कि अगले एक महीने तक रेल कोच रेस्टोरेंट बनकर चालु हो जाएगा। दरअसल, रेलवे के पास बड़ी संख्या में बेकार कोच खड़े हैं। इन कोच से सर्कुलेटिंग एरिया में रेस्टोरेंट डिजाइन कर तैयार किया जा रहा है। जहां पर कोच रेस्टोरेंट बनेगा। उसके आसपास पार्क भी डेवलप किया जाएगा जिससे लोगों को यह अहसास हो सके कि वे चलती ट्रेन में लजीज व्यंजन का स्वाद ले रहे हैं। रेल कोच रेस्टोरेंट वातानुकूलित होंगे। इसके साथ ही पुराने कोच की सीट को निकालकर उनमें सुंदर कुर्सियां व टेबल लगाए जाएंगे।
वहीं इस दौरान रेल कोच के डब्बे को पटरियों से उतारने के क्रम में रेलवे ट्रैक की विद्युत लाइन काट दी गई थी जिस कारण इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाले कंचन कन्या एक्सप्रेस को दो घंटे तक गुंजरिया स्टेशन पर रोक दिया गया। पहले से ही दो घंटे विलम्ब से चल रही यह ट्रेन चार घंटे विलम्ब से ठाकुरगंज पहुंची। वही कटिहार- सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस जो दालकोला तक आधा घंटा विलम्ब से चल रही थी। ट्रेक जाम रहने के कारण ठाकुरगंज दो घंटा पहुँचा।