सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
रविवार सप्तमी के दिन पट खुलते ही पूजा पंडालों में मां की पूजा-अर्चना से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। अहले सुबह से ही भक्तों का तांता पूजा पंडालों में लगा रहा़। पूजा पंडालों एवं मंदिरों में मंत्रों, श्लोकों एवं मां की भक्ति गीतों से पूर नगर भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया़। नगर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने मां दुर्गा की पूजा आराधना शुरू है। वहीं हर वर्ष एक नए थीम को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने वाले बाजार पूजा समिति द्वारा उत्साह के साथ पूजा मनाया जा रहा है।
संगमरमर के मंदिर को फूलों के जरिये आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां की मां की भव्य प्रतिमा के दर्शन कर भक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। रावण दहन में सैकड़ों लोगों का जुटान होता है। वहीं कचहरीपारा में पिछले तीन दशक से मिलन संघ पूजा कमेटी द्वारा आकर्षक प्रतिमा लोगों का ध्यान खींच रही है। रविवार को घट गमन पूजा के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई। भक्तों ने भातडाला पोखर से जल लाकर पूजा-अर्चना आरंभ की।
ठाकुरगंज-किशनगंज पथ पर बस पड़ाव के समीप बिपल्वी क्लब की प्रतिमा लोगों की भीड़ खींच रही है। प्रतिमा की भव्यता के कारण लोग रूकने पर मजबूर हो रहे हैं। नगर के मल्लाहपट्टी में सन 1957 से मां दुर्गा की पूजा बड़े धूमधाम से होती आ रही है़। भक्तों की माने तो यहां जागृत दुर्गा कई चमत्कार कर चुकी है। जिससे मां के यह स्थान भक्तों का आस्था का केंद्र बना हुआ है़। जिसके कारण भक्तों का अधिक जमावड़ा देखा जाता है।