Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में सीएनजी ऑटो वाहन एवं बांस लदे जुगाड़ वाहन के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, चालक सहित तीन घायल।


सारस न्यूज, किशनगंज।


किशनगंज जिले के ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत पाठामारी थाना क्षेत्र के नूरी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई के अंडर ग्राउंड ब्रिज पर सीएनजी ऑटो वाहन एवं बांस लदे जुगाड़ वाहन के टक्कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना करीब सुबह साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान 60 वर्षीय अबेदूर रहमान साकिन नदीहाट थाना बंसियारी जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है। उक्त घटना में ऑटो चालक मो अली उम्र 25 वर्ष ग्राम सूरीभिट्टा, थाना जियापोखर, जिला किशनगंज तथा महमूदा बेगम उम्र 38 वर्ष एवं सबनूर बेगम उम्र 14 वर्ष दोनों ग्राम – नदीहाट, थाना बंसियारी जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं। घटना की सुचना मिलते ही पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मृत व्यक्ति एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया।
घायलों का प्राथमिक ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में कराया गया। उक्त घटना में ऑटो चालक मो अली की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है और उसके बेहतर ईलाज के लिए सीएचसी ठाकुरगंज से रेफर कर दिया गया है।
जनकारी के मुताबिक मृतक आश्रित रहमान पश्चिम बंगाल से नेपाल के बिरतामोड़ के एक निजी नेत्र असपताल में अपने आंखों के इलाज के लिए सुरीभिट्टा गांव अपने एक रिश्तेदार मो तबेजुल के यहां आया हुआ था। मृतक के साथ उनकी पत्नी व पोती भी साथ आया हुआ था। नेपाल के बिरतामोड़ में एक निजी नेत्र असपताल में अपने आंखों के इलाज के बाद बुधवार को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बालुरघाट – सिलिगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने ठाकुरगंज आ  रहा था कि उक्त घटना में अबेदुर रहमान की मौत हो गई और उनके साथ आए परिवार के दो सदस्य सहित ऑटो चालक भी बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के संबंध में मृतक के स्वजनों ने एनएच 327 ई के फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कर रहे जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट पर आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों को अपना जान गंवाना पड़ता है। इससे पूर्व भी गत दिनों सड़क सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर सड़क निर्माण कार्य किए जाने के दौरान कई मासूम लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उक्त निर्माण कार्य एजेंसी से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
इस संबंध में पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नूरी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई के अंडर ग्राउंड ब्रिज पर सीएनजी ऑटो वाहन एवं बांस लदे जुगाड़ वाहन के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है। वहीं दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना लाया गया है। इस घटना को ले पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *