सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर ठाकुरगंज युवा सेवा मंच के सदस्यों ने ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 3 के चुड़ीनाला आदिवासी टोला में समुदाय के व्यक्तियों के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान उक्त टोले के नन्हें मुन्हें बच्चों व बुजुर्गों के साथ युवाओं ने समय बिताते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। युवाओं द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के साथ तिरंगे को सलामी देने का अवसर बेहद खास रहा। सचमुच में ठाकुरगंज के युवाओं का यह कार्य और निभाई गई यह जिम्मेदारी, तिरंगे के सम्मान को बनाए रखने तथा आजादी दिलाने वाले क्रांतिवीरों व अमर शहीदों को नमन कर श्रृद्धांजलि दी गई हैं।
युवा सेवा मंच के सदस्य चंद्रकांत गौतम ने कहा कि आजादी के बाद देश के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती थी, वह यह थी कि भारत में जो वंचित समुदाय है उन सबको गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिले, वर्ण या जाति के आधार पर कोई भेदभाव न हो, सभी लोगों को आर्थिक समानता मिले और लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। इसी को लेकर युवा सेवा मंच के सदस्यों ने एक छोटी सी पहल की है कि आदिवासी समुदाय के व्यक्तियों के साथ तिरंगे को सलामी दें और आगे भी समाज के उत्कृष्ट कार्यों में भागीदारी करने का प्रण सुनिश्चित करते रहे।
इस दौरान युवा सेवा मंच के सदस्य चंद्रकांत गौतम, पुष्पेश सिंह, सोनू शाह, पुष्पराज सिंह, लक्ष्मण झा, सूरज चौधरी, निखिल प्रभात, धनंजय गुप्ता, श्याम ठाकुर, विजय गुप्ता, ओफी सिंह, शिवा राय, रमेश हेंब्रम आदि ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।