Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज रेल यात्री संघर्ष समिति ने यूटीएस एवं पीआरएस काउंटर मर्ज करने के विरोध में मंडल रेल महाप्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

किशनगंज (ठाकुरगंज)यूटीएस ओर पीआरएस काउंटर मर्ज करने के विरुद्ध में रेल यात्री संघर्ष समिति ने मंडल रेल महाप्रबंधक कटिहार रेल मंडल के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन।ठाकुरगंज रेल यात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष बछराज नखत के अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया जिक्र किया है कि पिछले एक माह से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर मोजूद यूटीएस ओर पीआरएस काउंटर को मर्ज कर दिया गया है। जिस कारण लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्टाफ की कमी के नाम पर इन दोनों काउंटर को मर्ज किये जाने के बाद लम्बी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण के इक्षुक लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्व में दोनों काउंटर अलग अलग रहने से लोगो को कोई भी टिकट आसानी से मिल जाती थी। लेकिन अब लोकल ट्रेनों के समय आरक्षित टिकटों की बिक्री बंद कर दी जाती है जिससे एक टिकट के लिए लोगो को लंबा इंतजार करना पड़ता है। रेलवे के इस नए नियमो से तत्काल टिकट भी आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुका है। तत्काल रिजर्व टिकट के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र पर लोग देर रात से ही इंतजार करते रहते हैं । लेकिन जब टिकट बनाने का समय आता है तब कोई न कोई लोकल ट्रेन का समय होने के कारण तत्काल टिकट उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसे में आम यात्री दलालों के चंगुल में फसने को विवश होते जा रहे है। इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए मर्ज किये गए यूटीएस ओर पीआरएस काउंटर को पूर्व की भाँति संचालित किये जाने का ठाकुरगंज रेल यात्री संघर्ष समिति ने मांग की है। प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार को भी भेजी जाएगी। मौके पर ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बछराज नखत, संजोजक सिकंदर पटेल, सदस्य अरुण सिंह, अमित कुमार सिन्हा, अनिल महाराज, मनमोहन साह आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *