• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज विधायक ने 49 लाख की लागत से बनने वाली दो सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को बिहार विकास महादलित मिशन योजना के तहत राजद विधायक सऊद आलम ने दो पंचायतों के महादलित टोला में प्राक्कलन राशि 49 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का शिलान्यास किया। उक्त योजना के तहत कार्यकारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्धारा निर्मित जिरनगछ पंचायत अंतर्गत झरूआडांगा में 25 लाख की लागत से तथा चुरली पंचायत के भैंसलोटी महादलित टोला में 24 लाख की लागत से सामुदायिक भवन सह वर्क शेड भवन का शिलान्यास किया।

इस मौके पर राजद विधायक सऊद आलम ने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता सूची में है। गरीबों के विकास के लिए हमेशा तैयार हैं। विपक्ष का विधायक रहने के बावजूद विकास योजनाओं को ठाकुरगंज की धरती पर ला रहा हूं। लोगो की समस्यायों का समाधान ऑन द स्पॉट करने का भरसक प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सह प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव से मिलकर ठाकुरगंज में बिजली समस्या से निदान हेतू चयनित भूमि पर जल्द पावर ग्रिड निर्माण की मांग दोहराई गई है। योजनाओ का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे लोगो को मिले, यही मेरा अंतिम उद्देश्य है। इस मौके पर चुरली मुखिया वीरेन्द्र पासवान, राजद जिला उपाध्यक्ष साबिर आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि मो गनी, शाह फैशल, बैचेन यादव, शहनवाज अहकर, महफूज आलम, मनव्वर आलम, मो इम्तियाज, सालीम अहमद, मीर महफूज आलम, राजद के कार्यकर्त्ता सहित स्थानीय ग्रामीण मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *