सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को सर्किल थाना क्षेत्र में बरामद हुए विदेशी शराब का विनिष्टिकरण नगर के ब्लॉक रोड स्थित कृषि बाजार उत्पादन समिति परिसर में गड्ढा खोदकर किया गया। खोदे गए गड्ढे में शराब की बोतलें डालकर जेसीबी के माध्यम से उसे फोड़ दिया गया। फिर मिट्टी से भर दिया गया। सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान एवं मद्ध निषेध अधिकारी नीरज कुमार के साथ संबंधित थाने के थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद थे।
इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि गलगलिया, ठाकुरगंज, सुखानी व पाठामारी कुल चार थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए शराब का विनिष्टीकरण किया गया। उक्त थाने में बीते 6 माह में जब्त किए गए शराब को विभागीय आदेश के बाद करीब 805 लीटर विदेशी एवं देसी शराब का विनिष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान उन्होंने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त है। शराबी और शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने शराब तस्करी को लेकर सीमावर्ती थानों की पुलिस को पूरी तरह से सख्त रहते हुए लगातार गश्ती, शराब तस्करों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है। किसी भी कीमत पर शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद आदि उत्पाद विभाग व पुलिस कर्मी मौजूद थे।