Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त, ठंड ने दी दस्तक।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

इन दिनों ठाकुरगंज सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही बारिश व मेघ गर्जन के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। लगातार बारिश के कारण हल्के ठंड का भी एहसास लोगो को होने लगा है। लेकिन बिजली आपूर्ति घंटों बाधित होने के कारण लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। ऐसे तो ठाकुरगंज में बिना मौसम खराब व खराब होने के बाद सप्ताह में दो-तीन दिन आठ से दस घंटे आपूर्ति बाधित होना नियति बन गई है।

मंगलवार की रात्रि समय गई बिजली के दर्शन बुधवार को दो बजे के बाद ही हो पाया। स्थानीय लोगों में अनिल कुमार, सर्वेश, जितेन्द्र, अतुल संग अन्य का कहना था कि पावरग्रिड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया वर्ष 2022 के प्रथम माह में हो गई थी। लेकिन टेंडर प्रक्रिया महीनों बाद भी नहीं पूरी हो सकी है। दूसरी तरफ जिस तरह बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। उससे लोगों को इनवर्टर खरीदने पर मजबूर होना पड़ेगा।

क्योंकि इस तरह के मौसम के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। बिजली विभाग के एसडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि मौसम खराब व मेघ गर्जन होने के कारण दर्जनों स्थानों पर फॉल्ट होने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *