Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के पहले क़वार्टर फाइनल मैच में बिटटू एकादश मानिकपुर विजय

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिटटू एकादश मानिकपुर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
किशनगंज ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोशिएशन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित ठाकुरगंज T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के पहला क़वार्टर फाइनल मैच ठाकुरगंज की बिटटू एकादश मानिकपुर व एनसीसी टीम के बीच खेला गया। मैच राष्ट्रगान से शुरू हुई। मैच में अतिथि के रूप में टीसीसी के पूर्व खिलाड़ी चंद्रप्रकाश महेश्वरी बिनोद अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, मुकुंद सिंह, बिमल सिंह, अभय झा, सपन दे, अरविंद झा, कवि शंकर सिंह, उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का क्लब के सदस्यों ने पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया। बिटटू एकादश माणिकपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना और एनसीसी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एनसीसी की टीम बल्लेबाजी करते हुए बारह ओवर तीन गेंद में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। और मानिकपुर को 87 रन का लक्ष्य दिया।

एनसीसी के बल्लेबाज सौरभ ने 33 रन व विश्वजीत ने 16 रन की पारी खेली। मानिकपुर टीम के गेंदबाज बेलाल व शाजिद ने शानदार तीन तीन विकेट लिए।बिटटू एकादश मानिकपुर अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर 1 गेंद में चार विकेट खोकर 87 रन बनाए और 6 विकेट से क़वार्टर फाइनल जीता। बिटटू एकादश के बल्लेबाज रेहान ने 22 गेंद में 44 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अज़मल 17 रन बनाकर आउट हुए। एनसीसी टीम के गेंदबाज मोना ने एक विकेट 15 रन देकर लिया। मैन ऑफ द मैच मानिकपुर के मो० बेलाल घोषित हुए जिन्होंने शानदार 3 विकेट 4 रन देकर 3 ओवर में लिए। बिटटू एकादश मानिकपुर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *