Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डांगीबाड़ी के समीप डिवाइडर कट नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने 327 ई को किया जाम।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के डांगीबाड़ी वार्ड 15 के सैकड़ो ग्रामीणों ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई पर अररिया से गलगलिया तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कर रहे जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मियों के द्वारा डांगीबाड़ी के समीप डिवाइडर (कट) नहीं दिए जाने से नाराज होकर सड़क जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा व सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया मगर ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया मगर ग्रामीणों ने उनकी भी एक न सुनी। गुस्साए ग्रामीण सुलेमान, अब्बास अली, अकबर मुमताज, जाकिर हुसैन, अब्दुल कुसुम, अब्दुल रहीम, मो मुस्लिम, मोतसलीम, मकबूल हुसैन, धनंजय सिंह, चमन लाल, विवेक सिंह, भारत बेसरा, धूमल हसदा, फजलुर रहमान, मो आजाद अली ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कर रहे जीआर कंपनी के द्वारा पूर्व में कहा गया था कि डांगीबाड़ी के समीप डिवाइडर (कट) दिया जाएगा। मगर कंपनी के द्वारा डिवाइडर (कट) नहीं दिया जा रहा है और डिवाइडर (कट)नहीं दिए जाने से हम सभी ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सड़क के दोनों तरफ मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क है इस सड़क पर आदिवासी टोला होते हुए ठाकुरगंज, भोलाभिट्टा जाने का रास्ता है, स्थानीय किसानों का खेत भी इस साइड में है अगर डिवाइडर नहीं दिया जाता है तो हम सभी किसानों को खेती-बरी करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सड़क निर्माण कार्य कर रहे कंपनी से सभी ग्रामीणों का मांग है कि डांगीबाड़ी के समीप डिवाइडर (कट) दिया जाए। वही कंपनी के कर्मियों एवं दल्लेगांव मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, चुरली उप मुखिया प्रतिनिधि मो. आज़ाद अली, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद उक्त ग्रामीणों के द्वारा किए गए सड़क जाम को खुलवाया गया एवं आवागमन बहाल की गई। वही संबंध जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के लाइनर मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि उक्त स्थल पर डिवाइडर (कट) नहीं दी जा सकती है, उक्त स्थान पर अगर डिवाइडर (कट) दिया जाएगा तो सड़क दुर्घटना की आशंका बन सकती, सुरक्षा की दृष्टिकोण से वहां डिवाइडर देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *