सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित पुराने डाक बंगला परिसर में इंदौर स्टेडियम निर्माण हेतु किए गए वृक्षों के नीलामी में बरती गई अनियमितता को लेकर जिला परिषद सदस्य रजिया बेगम ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर अविलंब कटाई पर रोक लगाने की मांग की है।
जिला पदाधिकारी को लिखे पत्र में बताया गया है कि अंचल अधिकारी ठाकुरगंज 46 पेड़ पौधों की नीलामी में अनियमितता बरती गई है। जिससे सरकार को लाखों राजस्व की क्षति हुई हैं। नीलामी प्रक्रिया की सूचना विभाग के द्वारा नहीं विज्ञापित के द्वारा मुझे नहीं दिया गया जो कि सरकारी नियम का उल्लंघन है। एवं वृक्षों की हो रही कटाई पर अविलंब रोक लगाई जाए एवं राजस्व को हो रहे नुकसान से बचाया जाए सके। वही जिला पार्षद सदस्य ने शिकायत की प्रतिलिपि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा है।
आपको बताते चलें कि अंचल कार्यालय ठाकुरगंज के द्वारा पत्रांक 177/ दिनांक 16/01/2023 को आम सूचना जारी कर ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत पुराने डाक बंगला परिसर के नजदीक जिला परिषद की जमीन पर विकास कार्यक्रम अंतर्गत इंदौर स्टेडियम का निर्माण कराया जाना को लेकर चिन्हित कार्यस्थल पर अवस्थित कुल 46 वृक्ष जिसकी विधिवत जांच कर जांच प्रतिवेदन वनों के क्षेत्र पदाधिकारी किशनगंज क्षेत्र द्वारा समर्पित किया गया है। उक्त जांच प्रतिवेदन से विभागीय अनुमानित दर से मूल्यांकन प्रतिवेदन के आधार पर 46 विभिन्न प्रजाति के पेड़ की नीलामी की 14 लाख 8 हज़ार 480 रूपए में करनी थी। जिसमें 10 अशोक का, 16 आम का, 12 यूकेलिप्टस का, 2 बकैन का, 2 जंगली व 01 पीपल व 03 जामुन का वृक्ष नीलामी में शामिल हैं।
वहीं सारे संबंध पर ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत से दूरभाष पर बात की गई तो और उनसे पूछा गया कि नीलामी कितने मे हई तो उन्होंने टालमटलते हुए अंदाज कहा कि कल ऑफिस आइए जानकारी ले जाइए इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।