सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को ठाकुरगंज दौरे क्रम में प्रभागीय जिला वन अधिकारी (डीएफओ) नरेश प्रसाद ने ठाकुरगंज भातडाला पोखर का निरीक्षण किया। डीएफओ नरेश प्रसाद ने उपस्थित वन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, वन कर्मी मनोज उरांव, गुडिया कुमारी व बबलू कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भातडाला पोखर के सौंदर्यीकरण के संबंध में बताया कि विभाग से राशि उपलब्ध होने के बाद एक कैफेटेरिया, मिट्टी भराई कार्य, गार्ड रूम के साथ कई अन्य कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने पोखर में पानी लगातार भराई का निर्देश दिया। उसके साथ पोखर में निर्माणाधीन शौचालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पोखर में नए बोरिंग के साथ आने वाले लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतू मशीन लगाई गई है। उसके साथ बच्चों हेतु चार से पांच तरह के झूलों के साथ अन्य खेलने की समाग्री बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जा चुकी है। लोगों के बैठने हेतु पोखर में सीमेंट के दस बेंच लगाए गए हैं जिससे पचास से अधिक लोग बैठकर पोखर के प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने लोगो से अपील की कि भातडाला पोखर को सुंदर, व्यवस्थित एवं साफ सुथरा रखने हेतु वन विभाग का पूर्ण सहयोग करे।