सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत के भातडाला पोखर का जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बीते गुरुवार को ठाकुरगंज दौरे के दौरान निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम भातडाला पोखर की व्यवस्थाओं को देख भड़क गए। डीएम वन विभाग के अंतर्गत आने वाले भातडाला पोखर की देखभाल एवं रखरखाव की स्थिति को देखकर काफी नाराज दिखे। पोखर के अंदर सूखे फूल के गमले, साफ सफाई की लचर व्यवस्था, खराब पड़ी लाइट, जल निकासी की उत्तम व्यवस्था नहीं होने पर वन विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाया। डीएम के निरीक्षण के दौरान वन विभाग वनरक्षी ड्यूटी से गायब मिले। जिसको लेकर डीएम ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी एवं डीएफओ अररिया को भी फटकार लगाया। डीएम ने निर्देश दिया कि छठ पूजा के आलोक में शीघ्र साफ सफाई, लाइटिंग, बैरिकेटिंग करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
वहीं इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमा नाथ दुबे से जब इन सारे पहलुओं पर दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा फरवरी के बाद से एक भी पैसा नही मिला है। कैसे काम चला रहे हैं वह हम जानते हैं। कोई समझने के लिए तैयार नहीं है पैसा मिलेगा तब ही तो काम करेंगे।
वहीं दूसरी ओर जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद शुक्रवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने ठाकुरगंज भातडाला पोखर का निरीक्षण किया। भातडाला के निरीक्षण के दौरान पोखर का रख-रखाव, सफाई व्यवस्था, लाइटिंग एवं अन्य कार्य का निरीक्षण किया और वन कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने यहां के लिए एक नई योजना बनाकर सरकार को सौंपा है। योजना स्वीकृत होकर आएगी तो बहुत से काम है जो इसमें करना है जिसमें, शौचालय, बैठने के लिए बेंच, पोखर के आसपास ओर पेड़ पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। वही जब उनसे पूछा गया कि जिला पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान वनरक्षी कर्मी ड्यूटी से गायब मिले थे तो उन्होंने कहा कि वे खाना खाने गए थे। वहीं निरीक्षण के दौरान वन कर्मी एवं अन्य मौजूद थे।