• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने अंचल कार्यालय ठाकुरगंज का किया निरीक्षण, सभी कार्यों को पारदर्शिता के साथ करने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय ठाकुरगंज पहुंचे। डीएम ने खासकर अंचल कार्यालय ठाकुरगंज का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम अंचल कार्यालय के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और अंचल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया।

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने अंचल कार्यालय में राजस्व वसूली लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया और कहा कि इस वर्ष अंचल ठाकुरगंज को 83 लाख राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से अब तक 45 फीसदी लक्ष्य की प्राप्ति हुई हैं। डीएम ने जमीन विवाद के मामला का प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष के साथ मिलकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। डीएम ने जमीन का दाखिल-खारिज मामला में पारदर्शिता बरतने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत भूमि की वर्तमान प्रकृति का आकलन करने का निर्देश देते हुए कहा कि जमीनों की प्रकृति की सूची तैयार की जाए कि पूर्व एवं वर्तमान समय में भूमि की प्रकृति में क्या बदलाव आए हैं। उन्होंने बताया कि अंचल ठाकुरगंज में मोटेशन के करीब सात हजार मामले लंबित हैं, पेंडिंग मोटेशन कार्य को 15 से 20 दिनों के अंदर डिस्पोजल करने का निर्देश सीओ ओमप्रकाश भगत को दी गई है।

वहीं डीएम के निरीक्षण के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ सुमित कुमार, प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल मंडल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अविनाश कुमार शर्मा, राजस्व अधिकारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार सरस, मंजर आलम, विशाल रजक, तारा कुमारी, राहुल रंजन, अमर पासवान, अभिषेक कुमार, सहित आरटीपीएस कर्मी मनीष पोद्दार, कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि अंचल कर्मी मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *