• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने ठाकुरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, जनता की शिकायतों के प्रति गंभीर रहने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा गुरुवार को ठाकुरगंज थाना का औचक निरीक्षण किया गया। साथ में एसडीएम और एसडीपीओ भी मौजूद थे।जिलाधिकारी ने ठाकुरगंज थाना पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम डीएम को थाना में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने थाना में संधारित सभी प्रकार की पंजी, केस डायरी लिखने की अद्यतन स्थिति, आम जनता से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने संबधित कार्रवाई, सिरिस्ता, मालखाना, महिला हाजत, पुरुष हाजत, अनुसंधान कक्ष, रिसेप्शन काउंटर, आम जनता के बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। कई पंजियों में प्रविष्टि अद्यतन नहीं पाए जाने पर थानाध्यक्ष को अद्यतन करने का निर्देश देते हुए जनपरिवाद के प्रति गंभीर रहने का निर्देश दिया गया। थाना में अनुसंधान और विधि व्यवस्था इकाई के कार्यों में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही, सभी वारंट, कुर्की जब्ती मामले के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गई। लंबित वारंट के एक्जीक्यूशन त्वरित गति से कराने, कांडो में गुणवता और तकनीकी पहलुओं के साथ अनुसंधान करवाने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के क्षेत्र में भ्रमणशील रहने और विधि व्यवस्था संधारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने शनिवारीय भूमि विवाद से संबंधित पंजी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि भूमि विवाद से संबंधित सभी आवेदनों को एक विशेष फाइल में सुरक्षित रखते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई करें।

थाना का मालखाने का भी औचक निरीक्षण किया गया। मद्य निषेध की समीक्षा के क्रम में थाना में देशी/विदेशी शराब जप्त करने और विनष्टीकरण की समीक्षा किया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में जप्त शराब का विनिष्टिकरण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने ठाकुरगंज के श्री हर गौरी मंदिर में दर्शन और पूजन किए। मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली गई इसके बाद पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल ने जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को श्री हर गौरी मंदिर के शिवलिंग की प्रतिमा चित्र भेंट किए। विदित हो कि जिला में पर्यटन की संभावना के निमित ठाकुरगंज समेत अन्य प्रखंड के महत्वपूर्ण स्थल को चिन्हित किए जाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इस दौरान एसडीएम अमिताभ गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, नपं कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर सुनिल कुमार पासवान, थाना अध्यक्ष मोहन कुमार, नगर एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, मुस्ताक आलम, इत्यादि पदाधिकारी एवं स्थानिक लोगों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *