Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने ठाकुरगंज स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य का भी लिया जायजा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री अपने काफिले के साथ औचक निरीक्षण के क्रम में ठाकुरगंज पहुंचे। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने नगर पंचायत के डाक बंगला स्थित निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य का जायजा लिया। तत्पश्चात डीएम श्रीकांत शास्त्री ने ठाकुरगंज नगर स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय ठाकुरगंज का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में शौचालय मरम्मती करवाने, बंद पड़े कमरों को मरम्मती करवाकर कक्षा संचालन तथा शिक्षकों के पठन- पाठन कार्य व बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। इस क्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने विद्यालय में निर्मित सभी नए – पुराने भवनों का बारी बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने स्कूल परिसर में निर्मित विज्ञानशाला की जांच हेतु ताला खोलने के लिए कहा गया जिस पर स्कूल के आदेशपाल चाभी के न होने से विज्ञानशाला  खोलने में असमर्थ रहे, जिस पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशांक शेखर व विज्ञान की शिक्षिका मधु श्रद्धा पर नाराजगी जताई और कहा कि स्कूल में पठन- पाठन कार्य में सुधार लाएं अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही, डीएम ने ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत के कालकाडांगा में स्थित जानकी देवी एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा लि राइस मिल का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उक्त राइस मिल के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल से चावल उत्पादन, दैनिक क्षमता एवं भंडारण पर जानकारी प्राप्त की। डीएम ने उक्त मिल मालिक से कहा कि प्रत्येक दिन 90 टन के स्थान पर अपना उत्पादन क्षमता बढ़ाते हुए 120 टन किया जाए ताकि जिले में राशन कार्डधारियों को अनाज वितरण में सुविधा हो सके। राइस मिल में निरीक्षण के क्रम में डीएम ने फोर्टिफाइड सीएमआर वितरण एवं धान की उपलब्धता का अवलोकन राइस मिल में किया गया।

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी साकेत सुमन सौरभ, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, राज्य खाद निगम के जिला प्रबंधक संजीव कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभिराम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *