• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भातढाला पोखर छठ घाट का किया निरीक्षण, छठ व्रती की सुविधाओं को लेकर चौकस रहने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अंचल कार्यालय के निरीक्षण के उपरांत नगर स्थित भातढाला पार्क परिसर में स्थित भातढाला पोखर छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान आदि अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान उन्हाेंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की तथा उन्हें हर हाल में छठ व्रती की सुविधाओं को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया। उन्हीं अधिकारियों को छठ घाट की साफ-सफाई, वैरिकेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। प्रखंड का प्रसिद्ध श्रीराम जानकी मंदिर के समीप स्थित भातढाला छठ घाट का निरीक्षण के दौरान खाली पड़े गमले, तालाब में गलत तरीके से रखे नौका, पोखर के रख-रखाव में कमियों पर उन्होंने वन विभाग के कर्मियों को फटकार लगाई और दीपावली पर्व से पहले बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने दो दिन के अंदर घाट की सफाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि घाट पर जहां पानी अधिक है वहां पर बांस से बैरिकेडिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। घाट पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। प्रखंड के सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को घाटों पर डीजे व पटाखा छोड़ने वालो पर भी नजर रखने एवं पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ को लेकर जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष संचालित किया है तथा सभी घाटो के पल पल की रिपोर्ट रखी जाएगी। उन्होंने छठ के संध्या घाट व सुबह के घाट के समय ट्रैफिक पर भी नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को सतर्क किया एवं कहा कि किसी भी हालत में इस दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक लगाएं। इस मौके पर ठाकुरगंज थाने से सअनि विजय कुमार सिंह, नपं ठाकुरगंज के असैनिक अभियंता कुंदन कुमार, कनीय अभियंता शहंशाह आलम, लेखापाल हिमांशु शेखर, वनपाल बबलू कुमार आदि सहित अन्य नपं कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *