राज्य में लागू शराबबंदी को अक्षरश: अनुपालन के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह सख्त है। इसी क्रम में गुरूवार को देर शाम ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-बंगाल बॉर्डर पर नवनिर्मित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर बने जांच चौकी का डीएम श्रीकांत शास्त्री ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद, सीओ ओमप्रकाश भगत, अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजुद थे।
मद्य निषेध चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण करने के दौरान डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शराबबंदी की सफलता को लेकर दौरे में मौजूद सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह नगर कनीय अभियंता मो शहंशाह, पुलिस अधिकारी रंजीत पासवान, एंटी लिकर टास्क फोर्स लीडर आदि जांच अधिकारी को बंगाल की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच करते हुए शराबियों व शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
यहां उपस्थित गार्ड से भी पूछताछ की और रजिस्टर का सत्यापन किया। उन्होंने उपस्थित गार्ड सहित अधिकारियों से दो टूक कहा कि शराब कारोबारियों पर पैनी नजर बनाते हुए 24 घंटे बंगाल की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच करें। जांच के नाम पर खानापूर्ति नहीं करें। बल्कि एक एक वाहनों की जांच सुनिश्चित करें। बिहार की सीमा में एक बूंद शराब का क्रय, विक्रय एवं सेवन अपराध की श्रेणी में है। उन्होंने एंटी लिकर टास्क फोर्स के अलावा मद्य निषेध विभाग और गलगलिया थाना पुलिस को एनएच से जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर भी वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहने की बात कही। उन्होंने मद्य निषेध चेकपोस्ट पर एक-एक गाड़ी जांचकर करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून प्रभावी है।
इसे और प्रभावी बनाएं। किसी प्रकार की उदासीनता व संलिप्तता संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस क्रम में उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को अवगत कराया कि यहां एंटी लिकर टास्क फोर्स, प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, मद्य निषेध विभाग व गलगलिया थाना पुलिस संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच करती हैं। इस चेकपोस्ट पर बारी-बारी से तीन शिफ्ट में मद्य निषेध के अलावे ओवरलोड वाहन व अवैध खनन के जांच के लिए दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त हैं।
इसके उपरांत डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बेसरबाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र तथा पावर ग्रिड के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआयना किया। सरकार के निर्देश के आलोक में लेदर पार्क के लिए उन्होंने सीओ ओमप्रकाश भगत को करीब 50 एकड़ क्षेत्रफल की सरकारी भूखण्ड चिन्हित कर पूरा ब्यौरा जिला प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश दिया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
राज्य में लागू शराबबंदी को अक्षरश: अनुपालन के लिए जिला प्रशासन पुरी तरह सख्त है। इसी क्रम में गुरूवार को देर शाम ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-बंगाल बॉर्डर पर नवनिर्मित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर बने जांच चौकी का डीएम श्रीकांत शास्त्री ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद, सीओ ओमप्रकाश भगत, अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजुद थे।
मद्य निषेध चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण करने के दौरान डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शराबबंदी की सफलता को लेकर दौरे में मौजूद सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह नगर कनीय अभियंता मो शहंशाह, पुलिस अधिकारी रंजीत पासवान, एंटी लिकर टास्क फोर्स लीडर आदि जांच अधिकारी को बंगाल की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच करते हुए शराबियों व शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
यहां उपस्थित गार्ड से भी पूछताछ की और रजिस्टर का सत्यापन किया। उन्होंने उपस्थित गार्ड सहित अधिकारियों से दो टूक कहा कि शराब कारोबारियों पर पैनी नजर बनाते हुए 24 घंटे बंगाल की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच करें। जांच के नाम पर खानापूर्ति नहीं करें। बल्कि एक एक वाहनों की जांच सुनिश्चित करें। बिहार की सीमा में एक बूंद शराब का क्रय, विक्रय एवं सेवन अपराध की श्रेणी में है। उन्होंने एंटी लिकर टास्क फोर्स के अलावा मद्य निषेध विभाग और गलगलिया थाना पुलिस को एनएच से जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर भी वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहने की बात कही। उन्होंने मद्य निषेध चेकपोस्ट पर एक-एक गाड़ी जांचकर करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून प्रभावी है।
इसे और प्रभावी बनाएं। किसी प्रकार की उदासीनता व संलिप्तता संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस क्रम में उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को अवगत कराया कि यहां एंटी लिकर टास्क फोर्स, प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, मद्य निषेध विभाग व गलगलिया थाना पुलिस संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच करती हैं। इस चेकपोस्ट पर बारी-बारी से तीन शिफ्ट में मद्य निषेध के अलावे ओवरलोड वाहन व अवैध खनन के जांच के लिए दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त हैं।
इसके उपरांत डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बेसरबाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र तथा पावर ग्रिड के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआयना किया। सरकार के निर्देश के आलोक में लेदर पार्क के लिए उन्होंने सीओ ओमप्रकाश भगत को करीब 50 एकड़ क्षेत्रफल की सरकारी भूखण्ड चिन्हित कर पूरा ब्यौरा जिला प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश दिया।
Leave a Reply