सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को ज़िला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रखंड ठाकुरगंज क्षेत्र में गत दिनों नदियों के उफनाने के बाद हुए कटाव स्थल क्षेत्रों का दौरा किया। डीएम के काफिला के साथ डीडीसी मनन राम, एसडीएम अमिताभ गुप्ता, डीपीआरओ अमित कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार, आरईओ के कार्यपालक अभियंता उदय शंकर चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी साथ साथ चल रहे थे।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में हो रहे कटाव की समस्या का जायजा लेने के क्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री का काफिला सर्वप्रथम कनकपुर पंचायत के मानिकपुर गांव पहुंची और चेंगा नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त ठाकुरगंज-मुरालीगछ सड़क मार्ग का पथ निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे मरम्मतीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने साथ में मौजुद पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार को कटावरोधी कार्य को अच्छी तरीके से कार्य कराए जाने का निर्देश दिए।
उसके बाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पथरिया पंचायत के खुनियाभीट्टा व आदिवासी टोला खूंटामनी गांव में चेंगा नदी से हो रहे कटाव का जायजा लेते हुए सबंधित विभाग के अधिकारी को कटावरोधी कार्य को ठोसपूर्वक बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर स्थित कुर्लीकोट थाना का औचक निरीक्षण निरीक्षण किए और कई विन्दुओं पर थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान से जानकारी ली। वहीं डीएम ने क्षेत्र भ्रमण के उपरांत ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रखंड में बहने वाली महानंदा, मेची, चेंगा, कनकई आदि नदियों से हो रहे कटाव स्थलों पर जल्द कटावरोधी कार्य शुरु किए जाएंगे। बसावटों को नदी के कटाव से बचाव हेतु कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने क्षेत्र भ्रमण का उद्देश्य कटाव क्षेत्र स्थल के निरीक्षण करने और लोगों के इस समस्या के निराकरण के लिए हरसंभव सहायता पहुंचाने की बात कही। इस दौरान सीओ ओमप्रकाश भगत,आरईओ- टू के सहायक अभियंता मनीष कुमार, सुशील कुमार, अरविंद कुमार, मो आसिफ अंसारी, कनीय अभियंताअजीत कुमार आदि अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल थे।