• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीडीसी ने छैतल तथा डीआरडीए निदेशक ने बेसरबाटी ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण, निरीक्षण के बाद प्रखंड कार्यालय में की समीक्षात्मक बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में बुधवार को उपविकास आयुक्त (डीडीसी) मनन राम ने प्रखंड ठाकुरगंज के छैतल ग्राम पंचायत एवं डीआरडीए के निदेशक विकास कुमार ने बेसरबाटी पंचायत का अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। डीडीसी मनन राम ने छैतल ग्राम पंचायत का निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को उसके निष्पादन का निर्देश दिया।

डीडीसी मनन राम सबसे पहले पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रूईधाषा पहुंचे तथा करीब आधे घंटे तक बच्चों से बात की। उन्होंने छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, शौचालय, पेयजल, बिजली, ड्रेस, किताब, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, साइकिल, शिक्षा की गुणवत्ता सहित सभी सेवाओं की जानकारी ली। उसके बाद स्कूल से ही सटे आंगनबाड़ी केंद्र लोधाबाड़ी का निरीक्षण किया और बच्चों की उपस्थिति, भवन, शौचालय, बिजली, पोषण कार्यक्रम, गर्भवती, कुपोषित और कम वजन के बच्चों के लिए पूरक पोषाहार, यूनिफॉर्म, प्री-स्कूल लर्निंग एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

इसके बाद डीडीसी ने पंचायत भवन में चल रहे आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। पीएम आवास (ग्रामीण) के आवास लाभुकों का अवलोकन किया। इसके बाद मनरेगा योजना द्वारा किए गए और किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही मनरेगा द्वारा ही निर्मित वृक्षारोपण कार्य को भी देखा। डीडीसी ने हर घर नल का जल योजना की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान हर घर तक पक्की नाली गली योजना की स्थिति एवं रख-रखाव तथा सड़क की स्थिति का जायजा लिया। पीडीएस में खाद्यान्न भंडार का निरीक्षण, खाद्यान्न की गुणवत्ता, खाद्यान्न का वितरण एवं पीओएस सिस्टम का निरीक्षण तथा उन्होंने आवास योजना, भू-राजस्व मामला, जमीन म्यूटेशन आदि की भी जानकारी ली। पंचायत भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने कई समस्याओं के निराकरण की ओर डीडीसी का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं दूसरी ओर डीआरडीए के निदेशक विकास कुमार ने भी विभाग द्वारा निर्देशित सभी विभागों द्वारा बेसरबाटी पंचायत में किए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।

वहीं ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के उपरांत डीडीसी मनन राम एवं डीआरडीए के निदेशक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में पंचायतों में चल रहे विभिन्न कार्यों को निर्धारित समय एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूर्ण करने हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं डीडीसी के निरीक्षण के दौरान मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू, मुखिया शमीम अख्तर, मुखिया अनुपमा ठाकुर आदि सहित प्रखंड कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि तथा समीक्षात्मक बैठक के दौरान बीडीओ सुमित कुमार, प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल मंडल, पथरिया के मुखिया अजय कुमार सिंह, चुरली मुखिया बीरेंद्र पासवान, बरचौंदी मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र सिंह, दल्लेगांव के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनेन, स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *