बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। गुरुवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर पहली जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेगा कोरोना वैक्सीनेशन-डे के रूप में मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रखंड व नगर क्षेत्र में कुल 11 हजार 500 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। नगर सहित प्रखंड के 51 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को बीडीओ श्रीराम पासवान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने इस मेगा शिविर को सफल बनाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक की गई।बैठक में उक्त मेगा शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए तैयारियों का जायजा लिया गया तथा निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डॉक्टर्स दिवस पर 01 जुलाई को प्रखंड में 51 मेगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। प्रत्येक सेंटर में मेगा वैक्सीनेशन डे पर 18 से 44 आयु वर्ग और 45 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को पहले पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है। मौके पर ही लोगों पंजीकरण के बाद वैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई वैक्सीनेशन पॉलिसी में 18 से 44 उम्र वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। पहले 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत होती थी। लेकिन नई पॉलिसी के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारों के जरिए 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाना आवश्यक है। शहर के लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी व्यवस्था कर ली है।
वहीं बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि हर चार से पांच केंद्रों पर को मिलाकर एक क्लस्टर सेंटर बनाया गया है जहां वैक्सीन स्टोर रहेगा। क्लस्टर का सेंटर बनने से नजदीकी केंद्रों पर आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा। विशेष परिस्थिति में अन्य वाहनों की भी व्यवस्था की गई है जो समय पर दूरदराज के केंद्रों पर वैक्सिन पहुंचाने का काम करेगा। हर केंद्र पर सफलता के लिए दो-दो शिक्षक, कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। हर दो घंटे में कंट्रोल रूम इसकी सफलता की जानकारी लेगा। इस शिविर के बाद हर पंचायत में डोर टू डोर टीकाकरण कर पंचायत को टीकाकरण ओडीएफ घोषित करने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में कम से कम दो वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं एवं प्रत्येक सेंटर में 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की डोज दी जाएगी।
इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सरिता कुमारी, यूनिसेफ के बीएमसी मो. एजाज सहित पीएचसी में कार्यरत नर्सेस, आशा फेसिलेटर,आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
