• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डॉ. अश्विनी सिंह के असामयिक निधन पर पीएचसी ठाकुरगंज में शोकसभा का आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रुप में लगभग 12 वर्षों से कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. अश्विनी सिंह का सोमवार को हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन से पूरा स्वास्थ्य विभाग परिवार पूरी तरह से मर्माहत है। उनके निधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के प्रांगण में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान पीएचसी ठाकुरगंज के नव पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में दिवंगत डॉ अश्विनी सिंह के परिजनों को ईश्वर सबलता प्रदान करें। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। मैने उनके नेतृत्व में एपीएचसी पौआखाली में चिकित्सिक के रुप में पदस्थापित होकर काफी चिकित्सीय अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दिवंगत स्व डॉ अश्विनी सिंह बहुत ही मिलनसार और सभी कार्यों में सहयोग करने वाले सभी के चहेते व्यक्ति थे। रविवार की देर रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। मैं तभी उन्हीं के साथ था। आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल किशनगंज ले जाया जा रहा था कि उनकी मृत्यु रास्ते में ही हो गई।

वहीं श्रद्धांजलि सभा में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कौशल कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अखिल प्रसून, प्रधान लिपिक हसनेन फारूखी, रंजना आचार्य समेत पीएचसी में कार्यरत एएनएम, आशा फेसिलेटर व आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *