• Sat. Dec 20th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराचंद धानुका एकेडमी ठाकुरगंज में बालाजी हेल्थ केयर सिलीगुड़ी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

टीडीए के डायरेक्टर राजदीप धानुका ने बताया कि उत्तर बंगाल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आर. नंदा (हर्ट स्पेशलिस्ट ), डॉ. अमित अग्रवाल (गैस्ट्रो और जनरल फिजिशियन), डॉ. प्रतीक अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. ब्रह्मदेव सिंह (चाइल्ड स्पेशलिस्ट), डॉ. मनीष गोस्वामी एवं डॉ. नबरुन दास (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों का इलाज करते हुए चिकित्सीय सलाह दी गई।

चिकित्सा शिविर में 200 से ज्यादा मरीजों ने फ्री कंसल्टेशन का लाभ उठाया, जिसमे बच्चे से लेकर बुजर्ग हर उम्र के, और समाज के हर तबके के लोग शामिल थे।

रविवार को ताराचंद धानुका एकेडमी ठाकुरगंज के ट्रस्ट बोर्ड सदस्य स्व पुष्पा देवी अग्रवाल की पहली पुण्यतिथि की स्मृति में एकदिवसीय निःशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। सिलिगुड़ी के अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर और मल्टी-क्लिनिक बालाजी हेल्थ केयर के सहयोग से टीडीए स्कूल प्रांगण में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मुफ्त चिकित्सीय सलाह दी गई। इसमें स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर लता अग्रवाल, प्राचार्य कपिलेश्वर ठाकुर, धीरज साहा, मोहिद हुसैन आदि सहित स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *