Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराचंद धानुका एकेडमी में योगा अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी द्वारा योग शिविर आयोजित

सारस न्यूज, किशनगंज।

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर पूरे देश में विभिन्न तरीकों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने 19वीं बटालियन ठाकुरगंज के द्वारा गुरुवार को ताराचंद धानुका एकेडमी के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जयप्रकाश ने की।

योग शिविर का नेतृत्व करते हुए एसएसबी 19वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जयप्रकाश ने कहा कि आगामी 21 जून 2022 को निर्धारित 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 75 दिनों की उलटी गिनती में इस योग शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य और भलाई के लिए जन आंदोलन को प्रेरित किया जा रहा है। चूंकि आगामी आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पड़ रहा है। आयुष मंत्रालय ने देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों पर योग शिविर मनाने का प्रस्ताव लिया गया है, जिसमें वाहिनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत के सीमावर्ती गांवों, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों सहित सीमा चौकियों तथा महत्वपूर्ण स्थानों में बारी-बारी से 75 स्थानों पर योग शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस तरह के योग कार्यक्रम से लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति चेतना एवं जागरूकता बढ़ेगी। योग के विभिन्न आसन का निरंतर अभ्यास मन को एकाग्रचित्त एवं तन को प्रफुल्लित रखने में सहायक सिद्ध होता है। योगा से तनाव और डिप्रेशन जैसी मानसिक परेशानी से भी छुटकारा पाया जाता है। कई तरह के बीमारियों के प्रकोप से बचने व निपटने के लिए योग बहुत जरुरी है।

इस योग शिविर में एसएसबी के योग प्रशिक्षक सह मुख्य आरक्षी मनीष कुमार ने बड़े ही प्रभावी एवं कुशल तरीके से योग के विभिन्न आसनों का विश्लेषण के साथ महत्व बताते हुए अभ्यास कराया एवं योग के माध्यम से स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए भी सबों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रात: काल का समय ही योग करने का सही समय है। सुबह के समय योग करने से व्यक्ति के मस्तिष्क की सभी इंद्रियां भलीभांति गतिमान होती हैं।

इस योग शिविर में ताराचंद धानुका एकेडमी के प्राचार्य कपिलेश्वर ठाकुर, प्रबंधक दीनानाथ पांडे, सशस्त्र सीमा बल के उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्र, मुख्य आरक्षी खुशप्रीत, सतीश कुमार, संदीप कुमार, गणेश दत्त, चन्द्रभूषण राव, शांतनु दत्ता सहित टीडीए के शिक्षकगण, स्कूली बच्चें व एसएसबी के जवान मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *