• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराचंद धानुका एकेडमी में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी।

सारस न्यूज़ टीम, ठाकुरगंज।

शुक्रवार (15-07-2022) को ताराचंद धानुका एकेडमी(टीडीए) में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ टीडीए के डायरेक्टर राजदीप धानुका व लता अग्रवाल, प्रिंसिपल कपिलेश्वर ठाकुर, कुर्लीकोट के पुलिस पदाधिकारी उमेश राम, स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पाण्डेय आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने पर्यावरण को बचाने के लिए, वाटर हार्वेस्टिग, सोलर सिस्टम, क्लीन सिटी, ह्यूमन स्केलेटन, एटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, स्मोक अब्जर्बर, वाशिंग मशीन, किडनी फंक्शन, जल संचयन आदि जैसे कई प्रकार के मॉडल बनाए।

टीडीए के निदेशिका लता अग्रवाल ने कहा कि धरती की उत्पत्ति के समय से ही विज्ञान एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में रहा है। महान वैज्ञानिक व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने विज्ञान के प्रति अपनी पूरी जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने एक से बढ़कर एक यंत्रों का आविष्कार किया, जिसके चलते वे मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया। उन्होंने बच्चों का प्रदर्शन देख उनकी सराहना की।

टीडीए के निदेशक राजदीप धानुका ने बताया कि बच्चों ने मॉडल के माध्यम से संदेश दिया कि किस प्रकार हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं और किसी प्रकार हम जल की बर्बादी को जल संचयन के माध्यम से रोक सकते हैं। सोलर सिस्टम के माध्यम से हम सूर्य की रोशनी का किस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं। धरती की उत्पत्ति के समय से ही विज्ञान एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में रहा है। इस विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने अपनी विज्ञानी सोच को उजागर किया है जो काफी सराहनीय है।

स्कूल के प्रिंसिपल कपिलेश्वर ठाकुर ने बताया कि हमें विज्ञान की रोशनी में अपना जीवन बिताना चाहिए। बेकार के अंधविश्वास में पड़कर अपने भविष्य को खराब नहीं करना चाहिए। विज्ञान ही मानव जीवन को सरल व सुखमय बना सकता है। जिस प्रकार बच्चों ने वैज्ञानिक सोच के साथ विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए हैं, वह काबिलेतारिफ है।

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पाण्डेय, विज्ञान के अध्यापक निरंजन मजूमदार, सुशील सिंह, सुप्रभात चटर्जी, अमीरुल जहां, अध्यापिका प्रियंका चौधरी आदि अन्य सपोर्टिंग कर्मियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *