सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड स्थित ताराचंद धानुका एकेडमी में इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के तीनो सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान चार ग्रुप बनाये गए थे। उक्त प्रतियोगिता स्कूल की प्रिंसिपल कपिलेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का प्रथम मैच बालिकाओं का जूनियर ग्रुप में ब्लू व ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। जिसमें ब्लू हाउस ने जीत हासिल की। दूसरा मैच बालक के जूनियर ग्रुप में ब्लू और ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। जिसमें ब्लू हाउस विजेता रहा। वही तीसरा मैच सीनियर बॉयज के ब्लू हाउस और रेड हाउस के लड़कों के बीच हुआ जिसमें ब्लू हाउस ने जीत हासिल की। वही चौथा मैच बालिकाओं के सीनियर ग्रुप के ब्लू हाउस और ग्रीन हाउस के बीच हुआ, जिसमें ग्रीन हाउस की लडकियों ने जीत हासिल की।
इस दौरान विद्यालय के डाइरेक्टर राजदीप धानुका ने सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक शक्ति दोनों का विकास करती हैं। एकेडमिक्स के साथ- साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। हमें स्टूडेंटस पर केवल पढ़ाई करने के लिए ही प्रेशर नहीं डालना चाहिए। यदि विद्यार्थी का रूझान किसी खेल या फिर किसी कल्चरल गतिविधि में भी है तो हमें उसे प्रोत्साहित करना चाहिए कि वह अपने रूचि के मुताबिक अपने जीवन में आगे बढ़े। विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार काम करते हुए उस क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर बच्चा पढ़ाई में अच्छा नहीं हो सकता या फिर पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने वाले बच्चे की खेल में रूचि न होना भी स्वाभाविक है। इस अवसर पर ट्रस्टी लता धानुका, स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पाण्डेय सहित टीडीए के स्पोर्ट टीचर, सहायक शिक्षक -शिक्षिकायें मौजूद थे।
