सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज के विभिन्न स्कूलों व संस्थानों में 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान ताराचंद धानुका एकेडमी ठाकुरगंज में भी करीब 500 स्कूली बच्चों ने अपने गुरुजनों के साथ 24 वर्ष पूर्व कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर शहीदों को सलामी देते हुए स्मरण किया। मौके पर स्कूली बच्चों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी। राष्ट गान कार्यक्रम के बाद गगनचुंबी नारों से अमर शहीदों का जयकार किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल कपिलेश्वर ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस की महत्ता पर जानकारी देते हुए कहा कि जब-जब देश पर मुसीबतों के बादल छाए हैं, देश के वीर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर सैनिक जागते हैं तभी हम अपने घरों पर चैन के साथ सोते हैं। कारगिल विजय दिवस पर ऑपरेशन विजय की स्मृतियों को ताजा करते हुए ताराचंद धानुका एकेडमी के निदेशक राजदीप धानुका ने कहा कि आज कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले रणबाकुंरों को श्रद्धासुमन अर्पित करने का दिन है। आज उन्हें नमन व स्मरण करने का दिन हैं। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कश्मीर के कारगिल में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था जिसमें भारत को विजय प्राप्त हुई थी। तब से भारत इस जीत को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है। भारत वीर योद्धाओं की भूमि है और देश के योद्धाओं ने कड़ा संघर्ष करते हुए हमेशा दुश्मनों को धूल चटाया हैं।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह से भाषण देते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को हमलोग जाया नहीं होने देंगे। वे अपने तन, मन और धन से देश की सेवा करेंगे। उन्होंने शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, भारत मां के बेटे हैं देश पर जान लूटा देंगे के नारे पढ़ कर अपने जोश को उजागर किया। स्कूल के निदेशक सह पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बच्चों के इस उत्साह की सराहना की।इस मौके पर टीडीए के वाइस प्रिंसिपल अमित कुमार दास, प्रबंधक दीनानाथ पांडे, शिक्षक सुप्रभात चटर्जी, रजत गुप्ता, रूचि कुमारी, विश्वजीत साहा, रूपम झा, सुमन राय, संचिता दत्ता, मिली देवनाथ पटेल, प्रियंका चौधरी, एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।