सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज पुलिस ने विगत 17अगस्त को एनएच 327 ई पर अमलझाडी पेट्रोल पंप के समीप बाइक रोककर लूटपाट मामले के मुख्य आरोपी को दबोचा है। उसके पास से नगदी 53 सौ रूपये व एक मोबाईल भी बरामद किया है।
इस संबंध में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जारूल (उम्र 21 वर्ष) अमलझाडी थाना पाठामारी का निवासी हैं। इसे ठाकुरगंज पुलिस ने प्रभारी थानाध्यक्ष कुदंन कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगदी कुछ रूपयो के साथ एक मोबाईल भी बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसके एक साथी निहार बाबू के साथ मिलकर नशे व जुआ खेलने के शौक पूरा करने के लिए अपराध को अंजाम देता था। हालांकि आरोपी का साथी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम छापेमारी में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि विगत 17 अगस्त के संध्या साढ़े सात बजे जब एनएच 327 ई के रास्ते कुर्लीकोट थानाक्षेत्र निवासी गुलाम रब्बानी के साथ लूट की घटना को अपराधियो ने अंजाम दिया था।