• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिन दहाड़े भातढ़ाला मंदिर में पूजा करके निकलती महिला के गले से चेन छिनने का प्रयास. पकड़ा गया बदमाश

सारस न्यूज़ टीम, ठाकुरगंज

आज सुबह राम-जानकी मंदिर भातढ़ाला में पूजा करके निकलती महिला के गले से चेन छिनने का प्रयास करते हुए बदमाश को लोगों
ने धर दबोचा|

सावन की पहली सोमवारी को स्नैचर गैंग ने ठाकुरगंज नगर में एक साथ दो घटना को अंजाम फ़िया जहां एक मे सफल हुई तो दूसरे में छिनतई कर भागते समय स्थानीय लोगों के प्रयास से पकड़ाया गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब नौ बजे मन्दिर से लौटने वाली महिलाओं को टारगेट किया। सुबह के लगभग 9 बजे श्रीहरगौरी मंदिर ठाकुरगंज बाजार व श्रीराम जानकी मंदिर भातडाला के समीप मन्दिर से पूजा कर लौट रही महिलाएं एक ही समय स्नैचर के निशाने पर रही। श्रीहरगौरी मन्दिर से लौट रही अंकित अग्रवाल की पत्नी के साथ बाईक पर सवार दो स्नैचर ने उनके गले से सोने की चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। ठीक उसी समय श्रीराम जानकी मंदिर से लौट रही एक महिला के साथ चेन छिनतई की घटना को अंजाम तो दिया लेकिन सजग लोगो की वजह से एक स्नैचर पकड़ा गया। जैसे ही स्नैचर छिनतई के बाद भाग रहा था उसी रास्ते बाइक से आ रहे बद्री अग्रवाल ने अपनी बाइक से स्नैचर को बाइक को ठोकर मार दिया। जिसमें एक नागेंद्र नामक स्नैचर स्थानीय लोगो के हत्थे चढ़ गया और दूसरा भाग निकला। मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने अपना घर फाटापोखर थाना रायगंज व जिला जलपाईगुड़ी(बंगाल) बताया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे रैकेट की जानकारी आरोपी से ले रही है।

इस बावत पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर पूरे गैंग का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वैसे इस घटना से मन्दिर से पूजा कर लौटने वाली महिलाओं में भय का माहौल देखा जा रहा है। क्योंकि 5 दिन पूर्व भी मन्दिर से लौट रही एक महिला के साथ स्नैचर गैंग ने चेन छिनतई का असफल प्रयास किया था।इस दौरान स्नैचर का बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

इसी बाइक से आया था बदमाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *