Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को ले ठाकुरगंज थाने में एसडीएम व एसडीपीओ की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके एवं सांप्रदायिक सौहार्द के अनुरूप मनाने को ले गुरुवार को आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम लतीफुर्रहमान एवं एसडीपीओ गौतम कुमार की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने की।

एसडीएम लतीफुर्रहमान ने सबों से दुर्गा पूजा को शांति एवं सद्भावना से मनाने की अपील करते हुए पूजा आयोजन समिति से कहा कि दुर्गा पूजा पूर्व के अवसर जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य है। निर्गत लाइसेंस में दिये गये शर्तों का अक्षरशः पालन करेंगे। निर्धारित तिथि व समय के अन्दर ही जुलूस प्रारंभ व समापन करेंगे। लाईसेन्स में निर्धारित रूट मार्गों से ही जुलूस निकालेंगे। उन्होंने आयोजक से अनुरोध किया कि जुलूस के दौरान  प्रभावशाली कार्यकर्ता का चयन कर शरारती तत्वों पर नियंत्रण एवं असमाजिक तत्वों को जुलूस में शामिल न होने देने का पर्याप्त प्रबंध करेंगे।

एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति सदस्य दुर्गा पूजा पंडाल को मजबूती से बनाये एवं पूजा पंडाल के पास अगलगी जैसे घटनाओं से बचने के लिए 5 बालटी में पानी, बालू आदि रखें तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।

पूजा पंडाल बनाते समय ट्रैफिक का ध्यान रखते हुए पूजा पंडाल बनाये ताकि यातायात बाधित न हो। पूजा पंडाल का मजबूती से निर्माण करेंगे बिजली कनेक्शन विधिवत विद्युत विभाग से प्राप्त करेंगे तथा बिजली के तार को वेयरिंग ठीक से करेंगे ताकि शॉट सर्किट से आग न लगे। पूजा पंडाल में दो प्रवेश द्वार, रूट ( महिला-पुरुष) का निर्माण सभी पूजा समिति के सदस्य करेंगे। जुलूस में सम्मिलित बच्चों के पॉकेट में घर के सदस्य का मोबाइल नंबर कागज पर लिखकर बच्चों के पॉकेट में आवश्यक रखेंगे।

वहीं बैठक में मुख्य रूप से पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल को फायर प्रूफ बनाने,डीजे नही बजाने, उत्तेजक गानों को नही बजाने,सभी पूजा पंडाल में वोलेंटियर को आई कार्ड के साथ रखने,जाम की समस्या से निजात के लिए पुलिस बल की तैनाती, शराब पर पूर्ण पाबंदी, लाइट की पूर्ण व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था,मूर्ति विसर्जन के स्थल पर लाईट और पुलिस बल तैनात करने की बात कही गई।

वहीं बैठक में अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, राजद नेता मुश्ताक आलम, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, मयंक शांडिल्य, मनोज चौधरी, शंभु राय, खालिक अंसारी, टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सुबरत लाहिड़ी, पुर्व मुखिया शौकत अली, मो सलीमुद्दीन, उत्तम दास, गुलाम मुस्तफा, दीनानाथ पाण्डेय, किशन बाबू पासवान आदि सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा आयोजन समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *