Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए मिलन संघ ठाकुरगंज ने किया खूंटा पूजन, ठाकुरगंज नगर में नौ स्थानों में होता है दुर्गा पूजा महोत्सव।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले मां दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए समितियों ने अभी से अपनी ताकत झोंक दी है। इस बार नगर पंचायत ठाकुरगंज में होने वाले विभिन्न पूजा समितियों द्वारा माता की भव्य प्रतिमा, विभिन्न लीलाओं के दर्शन, भव्य पंडाल में माता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाओं का दर्शन कराने की योजना बनाई गई है। वहीं दूसरी तरफ समितियों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व भ्रूण हत्या के प्रति श्रद्धालुओं को जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है।

इसी क्रम में नगर पंचायत ठाकुरगंज के कचहरी पाड़ा में गत 40 वर्षों से लगातार मिलन संघ दुर्गा पूजा समीति ठाकुरगंज द्वारा बुधवार को दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि एवं खूंटा पूजन किया गया। कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि एवं खूंटा पूजा संपन्न करवाई। मौके पर मिलन संघ के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य सुकुरमार देवनाथ के हाथों द्वारा खूंटा पूजन किया गया। इस अवसर पर समीति के वयोवृद्ध सदस्य सुकुमार देवनाथ ने कहा कि इस वर्ष समिति के पूजा का 40वां वर्ष है। समीति द्वारा वर्ष 1983 यानी पिछले 40 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। समीति के सक्रिय सदस्य व स्थानीय वार्ड पार्षद अमित सिन्हा ने कहा कि उक्त पूजा को मैं बचपन से देखते आ रहा हूं जहां भक्तों की अपार आस्था जुड़ी है। इस वर्ष समीति द्वारा भव्य पूजा का आयोजन किया जाए, इसके लिए पंडाल निर्माता द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। पूजा के दौरान तीन दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल बाबा केदारनाथ मंदिर के रूप में निर्माण किया जाएगा जिसे ठाकुरगंज के पंडाल निर्माता सुबोध यादव व नाॅन साह बंगाल के कारीगर के सहयोग से पूर्ण करेंगे।

पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर बनाई जाएगी माँ की प्रतिमा:

ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं 09 के कचहरीपारा में स्थापित मिलन संघ पूजा कमिटी में गत 40 वर्षों से माँ की पूजा अर्चना की जा रही है। इस बार यहाँ माँ की प्रतिमा पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पूर्ण रूप से मिट्टी से काफी आकर्षक ढंग से पश्चिम बंगाल के विधाननगर के मूर्तिकारों द्वारा बनाई जाएगी। माँ की प्रतिमा को बाबा केदारनाथ मंदिर को एक भव्य पंडाल का रूप देकर स्थापित की जाएगी। साथ ही पंडाल में भक्तजनों को सुगम तरीके से पहुँचने के लिए आकर्षक रूप से बिजली डेकोरेशन किया जाने की योजना हैं। तोरण द्वार एवम पंडाल आने वाले मार्ग पर भी बिजली के उपकरणों से सजाई गई है। स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत पूजा कमिटी के युवा सदस्यों द्वारा पंडाल के चारों ओर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की योजना तैयार की गई हैं। ज्ञात हो कि नगर पंचायत ठाकुरगंज में नौ स्थानों – पावर हाउस में स्थित त्रिमूर्ति मंदिर, क्लब मैदान के समीप स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में, लाहिड़ी पूजा मंडप, ट्रैफिक रेलवे, इंजीनियरिंग विभाग रेलवे, कचहरी पाड़ा मिलन संघ, विप्लबी क्लब, ठाकुरगंज बाजार पूजा समिति एवं मल्लाहपट्टी मिलन संघ में धूमधाम से मनाया जाता है।

वहीं खूंटा पूजन में वरिष्ठ सदस्य सुकुमार देवनाथ के अलावे बछराज नखत, रतन गाड़ोदिया, अमित सिन्हा, पंकज जाजोदिया, शांतु मंडल, राजीव झा, कन्हैया यादव, रोहन राय, अभय महतो, मनीष यादव, अनिक कुमार, राहुल यादव, जगदीश गाड़ोदिया, राजा झा, अशोक साह, गोपाल सिंह, नोन साहा, राणा सरकार आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *