Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो शिक्षिकाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों शिक्षिकाओं का विभाग ने अन्य विद्यालय में किया प्रतिनियोजन।


सारस न्यूज, किशनगंज।


ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहबुलडांगी के दो शिक्षिकाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने विभागीय कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन प्रखंड के अन्य दो अलग – अलग स्कूलों में कर दिया है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहबुलडांगी में 25 जुलाई को स्कुल में पदस्थापित दो शिक्षिकाओं में आपस में ही भिडंत हो गई थी जिसके बाद दोनों के बीच खूब जमकर गाली- गलोज हुई जिसकी रिकॉर्डिंग किसी के द्वारा कर ली गई और यह रिकोर्डिंग जिला पदाधिकारी को भेज दी गई। डीएम ने प्राप्त वीडियो के मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया। इसके बाद हरकत में आये जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त मामले के जांच के लिए ड़ीपीओ (एमडीएम सह माध्यमिक शिक्षा) नुपुर प्रसाद को दिया जिस पर गुरुवार को डीपीओ (एमडीएम सह माध्यमिक शिक्षा) नुपुर प्रसाद जांच के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहबुलडांगी पहुंची। जिनके जांच रिपोर्ट के बाद उक्त दोनों शिक्षिकाओं को अन्य स्कुल में प्रतिनियोजन कर एक बार स्कुल में शान्ति लाने का प्रयास किया गया है। जांचोपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका आभा यादव को छैतल पंचायत के नए प्राथमिक विद्यालय फुलभाषा एवं दुसरी शिक्षिका साजदा खातून को नए प्राथमिक विद्यालय बंदरबारी में प्रतिनियोजित कर दिया गया है।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने बताया कि उक्त मामले के जांच के बाद दिए गए निर्देश के आलोक में एकल शिक्षकीय विद्यालयों में पठन-पाठन एवं विद्यालय संचालन के दृष्टिकोण से उपरोक्त दोनों शिक्षकों का प्रतिनियोजन अन्य विद्यालय में 6 माह के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *