सारस न्यूज, किशनगंज।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 आयु वर्ग से अधिक उम्र के युवाओं का नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के कार्य में में शिथिलता एवं कोताही बरतने के संबंध में एम एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज के प्राचार्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता किशनगंज द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक संख्या- 1075 दिनांक – 23- 11- 2023 के माध्यम से मो हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है कि जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर 23- 11 – 2023 को महाविद्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें 18+ आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र भरा जाना था। परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी को सूचना दी गई की महाविद्यालय में मात्र 10 से 15 बच्चे थे। जबकि महाविद्यालय में कुल 589 नामांकन है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा 18+ आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में रुचि नहीं दिखाई गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने तीन दिनों के अंदर यह स्पष्टीकरण मांगा है कि किस परिस्थिति में महाविद्यालय के बच्चों की उपस्थिति नाम मात्र थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस कृत्य पर क्यों नहीं महाविद्यालय की संबद्धता रद्द करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाए।