विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम 6 से 7 के बीच, नक्सलबाड़ी स्टेशन पर सिलीगुड़ी से राधिकापुर जा रही डेमू ट्रेन के खुलते ही बदमाशों द्वारा खिड़की से बच्चो के हाथ से मोबाइल छीन लिया गया। जिसके बाद बच्चों के मामा मोबाइल छीनने वाले को पकड़ने चलती ट्रेन से नीचे कूद गए। इतना शायद काफी नहीं था और उसके बाद महिला भी दोनों बच्चों को छोड़ चलती ट्रेन से कूदक गयी जिस क्रम में उसका मोबाइल ट्रेक पर गिर गया और चलती ट्रेन से कूदने के कारण उन दोनों को चोट लगी। अधिकारी स्टेशन पर ट्रेन को रोककर स्टेशन मास्टर द्वारा स्थिति का निरिक्षण किया गया। मामले की गंभीरता को देख स्टेशन मास्टर बच्चों से उतारकर अपने साथ ले गए और आगे की कार्यवाही में जुट गए। दोनों बच्चे (भाई – बहन) की उम्र आठ से दस साल के करीब है।