• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर के भीड़ भाड़ व सार्वजनिक स्थानों को किया गया सैनेटाइज्ड। पांच स्थानीय भाषाओं में ध्वनि संदेश के माध्यम से किया जा रहा प्रसारित

बीरबल महतो ,ठाकुरगंज डॉट कॉम।इम्मयूनल हॉस्पिटल एसोशिएशन एवं फ्रीविल बेपटिस्ट ट्रस्ट सोसायटी, सोनापुर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोविड से जंग में मददगार बने हुए हैं। संस्था के कार्यकर्ताओं व वॉलेंटियर्स ने ठाकुरगंज नगर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजारों पर सैनेटाइजेशन अभियान शुरू किया है। इसी के तहत शनिवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन प्रांगण, अस्पताल, थाना परिसर, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मीट व मछली बाजार, निबंधन कार्यालय,वार्ड नं चार व वार्ड नं पांच के सार्वजनिक क्षेत्र को सेनेटाइज्ड किया गया। सैनेटाइजेशन के दौरान आमजनों के बीच आबादी के अनुसार स्थानीय भाषाओं यथा उर्दू, सुरजापुरी, बंगाली, आदिवासी भाषाओं में गीत-संगीत व कोरोना जागरूक संदशों के माध्यम से जागरूक भी किया गया।

इस बावत संस्था के रिलीफ को-कॉर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगने के बाद नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न भीड़भाड़ होने के कारण कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। हो सकता है कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति से कोरोना वायरस ड्रॉपलेट जमीन पे गिर गया हो। जो कि दुसरे दिन बाजार आने वाले के लिए संक्रमित होने की अधिक संभावना हो जाती हैं। ऐसे में सैनेटाइज्ड करना ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहतर होता है। इसी के मद्देनजर नगर के विभिन्न वार्डाे सहित सार्वजनिक स्थानों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिड़काव कर सैनेटाईज किया गया। उन्होंने कहा कि सैनेटाइज करवाने के साथ ही ध्वनि संदेश के माध्यम से नगरवासियों व ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव व उससे सम्बंधित जानकारी प्रसारित की जा रही है। संदेश के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से सावधानी रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कोरोना सुरक्षा किट भी वितरित किए गए हैं जिसमें हैंड सेनेटाइजर, साबुन व मास्क दी गई। उन्होंने कहा कि सभी से कोरोना से बचाव, अपनी बारी आने पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीकाकरण कराने, रजिस्ट्रेशन अवश्य कराने, कोरोना पर विजय पाने के लिये मास्क का उपयोग अवश्य करने, मुँह और नाक को ढकने, मुँह और नाक को हाथों को छूने से बचने, हाथों को साबुन व पानी से धोते रहने, सैनेटाइजर का उपयोग एवं दो गज की सामाजिक दूरी बनाऐ रखने के लिए ध्वनि संदेश से जागरूक किया जा रहा है। वहीं इस कार्य को सफल बनाने में सिलास मुर्मू, साहेब सोरेन, उत्तम कुमार, प्रकाश दास, जयप्रकाश चौधरी आदि मुस्तैद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *