सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे पूर्व निर्धारित तिथि के आधार पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म मे नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि की मौजूदगी मे जहान अली बस टर्मिनल एवं एलआरपी चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय का डाक सम्पन्न किया गया।
संदर्भ मे जानकारी देते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया की बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित जहान अली बस टर्मिनल मे डाक हेतु सरकारी बोली 1895000तय की गई थी। जिसमे तीन लोगों ने बस टर्मिनल के डाक मे पहुंचकर बोली लगाने का कार्य कियेकिये। वहीँ अधिकतम बोली मशकूर आलम के द्वारा 1898000 रूपये लगाकर बस टर्मिनल के डाक को अपने नाम करवा लिया गया।
वहीँ एलआरपी चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय का डाक हेतु सरकारी बोली 18000 रूपये तय किया गया था। जहाँ तीन लोगों ने डाक मे भाग लेते हुए अधिकतम बोली अजय कुमार मल्लिक के द्वारा 18400 रूपये लगाकर अपने नाम करवा लिया गया।
नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की नगर पंचायत कार्यालय की और से की जा रही डाक के माध्यम से आने वाली राशि से नगर का विकास करवाने का कार्य किया जायगा। साथ ही साथ नगर क्षेत्र मे स्थित तालाबों एवं गुदरी बाजारों का डाक अगली तिथि निर्धारित कर की जायगी।
मौके पर मुख्य रूप से नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सहित कनीय अभियंता सादान आलम, वसी रेजा एवं नगर पंचायत कार्यालय मे कार्यरत कर्मी मौजूद रहे।