सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज ने अपनी एक नई पहचान बनाने को लेकर प्रतीक चिन्ह (लोगो ) का अनावरण किया। इस अनावरण कार्यक्रम के मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षद मौजुद रहे ।
प्रतीक चिन्ह के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुए नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के प्रतीक चिन्ह के लिए बीते 2 महीने से इसके डिजाइन बनाने पर काम किया जा रहा था जिसका शनिवार को अनावरण किया गया है। उन्होंने बताया कि हर एक संस्था की अपनी पहचान के लिए एक प्रतीक चिन्ह होता है। इसी सब बातों को ध्यान में रखकर नगर पंचायत ठाकुरगंज के पहचान के लिए प्रतीक चिन्ह बनाया गया। इस प्रतीक चिन्ह में अंकित एक चिन्ह धर्म का प्रतीक है। जो यह बताता है कि नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्र का हर काम ईश्वर को हाजिर नाजिर मानकर सारे द्वेष को मिटा सभी नागरिक को एक नजर से देख कर विकास कार्य किया जाएगा। दूसरे चित्र झाड़ू के साथ सफाई करते सफाईकर्मी की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि चिन्ह में दिया गया दूसरा प्रतीक स्वच्छता का प्रतीक है और यह बताता है कि नगर को साफ रखने में प्रत्येक नागरिक की अपनी भी जिम्मेवारी है। साफ सफाई को बनाए रखने के लिए नगर के प्रत्येक व्यक्ति का अपना-अपना दायित्व है और नगर को साफ रखने में उन्हें भी अपनी महती भूमिका निभानी है।
प्रतीक चिन्ह में दिए गए तीसरे चित्र, गांधी जी के चरखे के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यह चित्र महात्मा गांधी के बताए गए स्वावलंबन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के चरखे को सामान्य चरखा न माने, यह आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। चरखे का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा गांधी जी का विकास मॉडल समाज के आखिरी व्यक्ति पर आधारित है और चरखा उस मॉडल की आधारशिला है।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद कृष्णनंदन झा, अमित सिन्हा, सजन कुमार, दिलीप सिंह व देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि खालिक अंसारी, प्रदीप साह, मयंक शांडिल्य, अनिल साह, मनोज चौधरी, शंभू लाल राय व दीपक कुमार सहित नपं के कनीय अभियंता शहंशाह आलम, कुंदन कुमार, प्रधान लिपिक मो अजीज, लेखापाल हिमांशु शर्मा, कर संग्राहक कृष्ण कुमार पासवान व संजय पंडित, मो जफर, शाहबाज आलम, विरेश कुमार, अशोक पासवान, दिगंबर मंडल, सोनू यादव, पवन भट्ट आदि मौजूद रहे।