शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत के बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे दुकानदारों पर बहुत जल्द चलेगा नगर प्रशासन का डंडा। जिसकी जानकारी देते हुए नगर के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद बस पड़ाव के आसपास के हिस्से में एवं नपं क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान संचालित किए जा रहे हैं। जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है ओर राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राहगीरों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जिसको लेकर नगर पंचायत ठाकुरगंज के द्वारा जल्द ही अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा साथ ही नगर के जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे दुकानों को हटाया जाएगा। साथ ही बस स्टैंड की खाली जमीन पर जल्द ही दुकान निर्माण कराया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने स्वामी विवेकानंद बस पड़ाव का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान नपं के कर्मी एवं अधिकारियों ने बस पड़ाव, डीडीसी मार्केट, हॉस्पिटल रोड, प्रेरणा बाजार, स्टेशन रोड समीप अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे दुकानदारों को अवैध रूप से लगें दुकानों को हटने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर के असैनिक अभियंता कुंदन कुमार, कनीय अभियंता शहनशाह आलम, नपं कर्मी हिमांशू कुमार, कृष्णा पासवान, संजय चौधरी, एजाज़ अहमद इत्यादि मौजूद थे।