Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

मंगलवार को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन  का पालन करते हुए लोक आस्था  का महापर्व छठ को सम्पन्न कराने को ले प्रशासनिक पदाधिकारियों ने नगर व प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया। बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार आदि अधिकारियों के साथ नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने भातढाला, सागढाला, बसीरनगर, चेंगा, महानन्दा, मेची आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया। भातढाला छठ घाट निरीक्षण के क्रम में छठ घाट पर छठ व्रतियों के बैठने की व्यवस्था, महिला छठ व्रतियों के लिए ड्रेस चेंजिंग  की व्यवस्था, छठ घाट की साफ सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था किये जाने को लेकर पूजा आयोजन समिति से जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान छठ पूजा आयोजन समिति के राजू ठाकुर, योगेश ठाकुर, पप्पू साह, वैभव चौधरी, पन्ना सिंह आदि भी मौजुद थे। बीडीओ ने बताया कि इस बार छठ पूजा के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन व जांच के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को ले सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन कराने को प्रशासन सक्रिय व संकल्पित है। छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पूजा की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर में तीन जगह भातढाला पोखर, सागढाला पोखर एवं बसीरनगर छठ घाटों में पानी अधिक है। इसलिए पूजा आयोजन समिति के माध्यम से उक्त सभी घाटों पर गोताखोर की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बांस की बैरीकेटिंग के साथ-साथ गहरे पानी के पास लाल झंडा लगाया गया हैं ताकि छठव्रती अधिक पानी मे न जा सके। उन्होंने कहा कि भातढाला पोखर में पार्क भी अवस्थित हैं, इसलिए इस छठ घाट पर पटाखा पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। किसी भी तरह के मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होंगे। सभी घाटों में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए।उन्होंने घाट जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार से कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *