सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को प्राकृतिक आपदा अनुग्रह योजना के तहत अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत द्वारा मेची नदी में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु पर मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। चुरली पंचायत के वार्ड नं 10 लोधाबाड़ी की निवासी रीता देवी को उनके पति स्व नेनकू राजभर के मेची नदी में डूबने से हुई मृत्यु पर सीओ ओमप्रकाश भगत ने 4 लाख का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक दिया।
इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत ने लाभुक रीता देवी को सांत्वना देते हुए कहा कि धैर्य और हिम्मत से काम लें। सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जाती है। इस तरह की घटनाओं के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ता है। सरकार का लक्ष्य पीड़ित को हर संभव सहायता पहुंचाना है। उन्होंने पीड़िता लाभुक को इस राशि का सदुपयोग करते हुए अपने बच्चे को अच्छी तालीम देते हुए जिम्मेदार नागरिक बनाने की बात कही। साथ ही अच्छे से जीविकोपार्जन करने हेतु नसीहत भी दी।
बताते चलें कि चुरली पंचायत के लोधाबाड़ी निवासी नेनकु राजभर ने इंडो – नेपाल सीमा पर झाला गांव के समीप बहने वाली मेची में 09 सितंबर 2022 को डूब गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। कागजी कार्रवाई करते हुए उनके आश्रित रीता देवी को प्राकृतिक आपदा अनुग्रह योजना के प्रावधान के अनुसार 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर अंचल नाजिर अशोक मंडल, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार व स्थानीय वार्ड सदस्य मो यासीन मौजूद थे।