Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया विभिन्न वार्डों का दौरा, वार्डों में नल जल योजना की स्थिति सही नहीं, 1 सप्ताह में सुधार करने का निर्देश।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने लगभग सभी वार्डों का क्षेत्र भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 06, एवं वार्ड 01 सहित विभिन्न वार्डों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। नगर पंचायत ठाकुरगंज के विभिन्न वार्डों में होने वाले विकास कार्य व नल जल योजना सभी वार्डो में सुचारू रूप से संचालित हो रही है या नहीं इसका भी जायजा लिया एवं बरसात आने से पूर्व नगर क्षेत्र के सभी नालियों की सफ़ाई करने व व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी नपं कर्मियों को निर्देश दिया।

विभिन्न वार्डों के दौरे के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी को नगरवासियों ने कई प्रकार की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। नपं वासियों ने कहा कि नल लगे कई वर्ष से ऊपर हो गया मगर आज तक हम लोगों के घरों में जल नल योजना का पानी नहीं पहुंचा है। सफाई की गाड़ी भी हर गली मोहल्ले तक नहीं पहुंचती है जिससे कचरा इधर-उधर फेंका पड़ा रहता है। सप्ताह में एक या दो बार ही सफाई के गाड़ी वार्डों में प्रवेश करती हैं। नपं वासियों ने विभिन्न समस्याओं को कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखा। वहीं मौके पर उपस्थित कर्मियों को उन्होंने जल्दी इन सारी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

वहीं जानकारी देते हुए नपं के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने कहा कि मंगलवार को नगर के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व अन्य के साथ नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया गया कि लगभग सभी वार्डों में सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है। साथी नगर क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में नल जल योजना की स्थिति सही नहीं है। कई बार निर्देश देने के बावजूद भी अब तक इस पर कोई सुधार नहीं दिख रहा है। संबंधित संवेदक को कड़ा निर्देश देते हुए 1 सप्ताह के अंदर नल जल योजना को पूर्ण रूप से सुधार करवाते हुए प्रत्येक घर में जाकर जांच कर जांच प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। अगर 1 सप्ताह के अंदर सुधार नहीं की जाती है तो कार्य में लापरवाही बरतने सहित संबोधित संवेदक के ऊपर कठोर कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्ट या फिर डेबर की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *