• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नवपदस्थापित डीएफओ मेघा यादव ने ठाकुरगंज के भातढाला पार्क का किया निरीक्षण, पार्क की सौंदर्यता को बढ़ाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को वन प्रमंडल अररिया में नवपदस्थापित वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) मेघा यादव ने ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दुबे समेत पार्क में कार्यरत कर्मियों को पार्क की हरियाली बनाये रखने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण के बाद पहली बार क्षेत्र के दौरे पर आई हैं। पार्क की सुंदरता को और संवारने के लिए उन्होंने वन कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा जिस उद्देश्य को लेकर पार्क का निर्माण किया गया, उसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाए। इस दौरान उन्होंने पार्क में पहुंचने वालों की सुविधाओं को ध्यान रखने और सौंदर्यीकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार की ओर से दिनांक 10 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के बीच वन महोत्सव मना कर अधिक से अधिक पौधारोपण कराने के उद्देश्य से पूरे राज्य में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत राज्य में वन आवरण का प्रतिशत 2023 तक 10% से बढ़ाकर 17% तक करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि आम जनों में जागरूकता फैलाना है कि हमें क्यों अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन से हो रहे प्राकृतिक विपदाओ, इससे निजात पाने के लिए हरियाली बढ़ाने की महत्ता पर जोर दिया।

वहीं मौके पर मौजूद मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल ने डीएफओ मेघा यादव से पार्क की सौंदर्यता को बनाए रखने के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करने की मांग की और कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस पर डीएफओ ने संज्ञान लेने की बात कही। मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह ने सूखे हुए तालाब का गहरीकरण करने हेतु पोखर की खुदाई कार्य किये जाने की बात कही। वहीं पार्क के चौहद्दी में बसे स्थानीय लोगों ने पार्क के अन्दर होने वाले अश्लील हरकतें के बाबत शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाई की मांग की।  इस मौके पर वार्ड सदस्य सजन कुमार व देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, वन पाल शैलेंद्र सिंह व मनोज उरांव, वन कर्मी बबलू कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *