• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर का समापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा आयोजित 30 युवाओं का 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में आयोजित प्रशिक्षण समापन समारोह में वाहिनी कमांडेंट मधुकर अमिताभ भी मुख्य रूप से मौजुद थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गत 17 अगस्त से शुरू किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी द्वारा की गई और बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रत्येक वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जाता रहा है और सशस्त्र सीमा बल इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी।

वहीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने बताया कि आधुनिक जीवन में कंप्यूटर का विशेष महत्व है। छात्र कंप्यूटर का उपयोग रचनात्मक उद्देश्यों के साथ-साथ तकनीकी उपयोगों के लिए भी कर सकते हैं। कंप्यूटर का उपयोग करना सीखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि किसी विशिष्ट विषय को सीखना। यह छात्रों को कई तरह से मदद करता है। आजकल छात्र बहुत कम उम्र में ही कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगते हैं। उन्हें स्कूल में बुनियादी कंप्यूटर पाठों से परिचित कराया जाता है। इन पाठों में भंडारण, नामकरण और फाइलों को जोड़ने, इंटरनेट ब्राउज़ करने, ईमेल टाइप करने आदि जैसे आसान विषयों को शामिल किया गया है। ये आसान लग सकते हैं, लेकिन ये ऐसे कौशल हैं जो भविष्य में आपके काम पर रखने की संभावना को बढ़ाते हैं। जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। आज के आधुनिक जीवन में मनुष्य जन जन के सम्पर्क में कंप्यूटर की वजह से है। अगर आज कोई व्यक्ति कंप्यूटर चलाना जनता है तो वह अपने बिजनस, रोजगार को काफी हद तक फैला सकता है। आज गणना का कार्य सिर्फ कंप्यूटर की मदद से ही संभव है। इंटरनेट की दुनिया से जुड़कर वर्ल्ड में किसी से भी सम्पर्क कर सकता है। आज व्यापार में जितने गति से प्रगति हो रही है वो कंप्यूटर से ही सम्भव है। इस मौके पर उप कमांडेंट जीत लाल, उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट एस.ए. सिकन्दर, निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी नितिन सहित बल के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *