सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
निटाल बस्ती वार्ड नंबर 6 स्थित सारस न्यूज कार्यालय में डायरेक्टर स्वाति राय ने आसपास के लोगों के साथ सादे समारोह में तिरंगा फहराया। रह रह कर आस पास के लोग आते रहे और झंडे के साथ इत्मीनान से फोटो खिचवाते नजर आए। इस अवसर के लिए सुप्रसिद्ध मिठाई और बुनिया से सभी आने वालों का स्वागत किया गया। साथ ही कई बार सारस न्यूज़ टीम और अन्य लोग स्वतंत्रता दिवस की महत्ता, और इससे सम्बंधित विषय पर चर्चा करते नजर आए।








