सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार नदियों के बढ़ जलस्तर से जहां एक ओर जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत पूरी तरह से बाढ़ ग्रस्त है। इसी कड़ी में गुरुवार के दिन निशन्द्रा पंचायत के सतभिट्ठा गांव से होकर बहने वाली मरिया धार के समीप खेलने के दौरान सात वर्षीय एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। वहीं मृतिका बच्ची का शव मरिया धार से नही बरामद हुई थी। घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी अजय कुमार एवम बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को निकालने के प्रयास में जुट गए थे।
अंचलाधिकारी ने बताया कि मृतिका बच्ची की पहचान अलसुफ़ा बेगम पिता सऊद आलम के रूप में हुई है। वहीं एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है। सूचना के आधार पर शुक्रवार अहली सुबह एनडीआरएफ की टीम के द्वारा घण्टों कड़ी मशक्कत के पश्चात शव को मरिया धार से बाहर निकाला गया। वहीं शव के निकलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों ने मृतिका बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।