सारस न्यूज, किशनगंज।
आज दिनांक 5 दिसंबर 2022 को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा अंतर राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का आयोजन उच्च विद्यालय खुदागंज बहादुरगंज में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकगण ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें युवाओं को अपना-अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अंतर राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के महत्ता के बारे मैं आज के दौर में युवाओं को अपना जो भी काम स्वयं का कार्य स्वयं करने की आवश्यकता है। कहने से बेहतर कर लेना अच्छा है और साथ ही विद्यालय प्रांगण में प्रतिभागियों के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन एवं अतिथियों का स्वागत मेरे युवा केंद्र किशनगंज कार्यालय के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मोo शाहजहां अंसारी के द्वारा किया गया और साथ ही बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग किया।